प्लाट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर साढ़े आठ लाख रुपए हड़पे

मेरठ। फलावदा नगर में धोखाधड़ी करके रुपए हड़पने का एक मामला सामने आया है। एक सोसायटी के प्रोप्राइटर ने प्लाट दिलाने के नाम पर फलावदा के एक व्यक्ति से साढ़े आठ लाख रुपए हड़प लिए है। पीड़ित ने एसएसपी के दरबार पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है।

 फलावदा के मौहल्ला कानी पट्टी निवासी गुलफाम पुत्र इलियास ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि करीब दस माह पूर्व खसरा संख्या 801 मि0 एक प्लाट 100 वर्ग गज ग्रीन पार्क शॉपिंग कॉम्प्लेक्स एंड हाउसिंग सोसायटी के प्रोप्राइटर से 20 लाख रुपए में खरीदा था। पीड़ित गुलफाम ने पांच लाख रुपए नगद व साढ़े तीन लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से अलग अलग तीन लोगो को भुगतान किया था। गुलफाम ने आरोप लगाया कि उपरोक्त तीनों लोगों ने खसरा संख्या 801 मि0 पर कोई आबादी दर्ज नहीं कराई है। उक्त सोसायटी के प्रोप्राइटर ने आठ माह का समय बैनामा कराने के लिए दिया था। गुलफाम ने आरोप लगाया कि वह 30 अक्टूबर को सोसायटी के प्रोप्राइटर के घर गया था। आरोप लगाया कि प्रोप्राइटर ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए कहा कि न तो तुझे प्लाट देंगे ओर न ही तेरे पैसा वापिस देंगे। गुलफाम ने आरोप लगाया कि उसे गोली मारकर जान से मारने की धमकी भी सोसायटी के प्रोप्राइटर ने दी है। पीड़ित गुलफाम ने तीन को नामजद कर एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts