कवयित्री डॉ अनामिका जैन अंबर और कवि सौरभ जैन सुमन का नाम लेकर कवियों से लाखों की वसूली करने वाले के विरुद्ध थाने में शिकायत दर्ज
मेरठ। साहित्य के क्षेत्र से नई तरह की उगाही का मामला सामने आया। अयोध्या से चल रहे एक व्हाट्सएप ग्रुप "श्री राम साहित्य संस्थान" में एक सदस्य अनुराग ठाकरे ने एक सूचना जारी की जिसमें एक कवि सम्मेलन का फोटो लगाकर कहा गया कि भारत सरकार एक कवि सम्मेलन आयोजित कर थी है, जिसमें प्रत्येक प्रदेश से 100 कवियों का चयन होगा। विजेता 20 कवियों का काव्यपाठ महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के समक्ष होगा। इस बाबत 4100 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क रखा गया है।
क्रांति कवि सौरभ जैन सुमन को जब ये जानकारी मिली तो उन्होंने दिए गए नंबर 9284022217 पर उक्त व्यक्ति को कॉल किया। बतौर सौरभ जैन सुमन अनुराग ठाकरे ने उन्हें वही जानकारी दी। तब सौरभ के कहने पर कि जो पोस्टर आप ग्रुप्स में डाल रहे हैं वो सब कवि आयेंगे? तो अनुराग ने कहा सबका रजिस्ट्रेशन हो गया है। ये सभी कवि आ रहे हैं। तब सौरभ सुमन ने कहा कि इनमें से एक मै स्वयं हूं और एक मेरी पत्नी स्टार पोएट्स डॉ अनामिका जैन अंबर हैं। इसपर भी वह व्यक्ति अपनी बात पर अड़ा रहा। सौरभ सुमन ने कहा कि आपके विरुद्ध पुलिस कंप्लेंट करेंगे तो अनुराग ठाकरे ने कहा जो कर सको कर लो।
इस पर कवि सौरभ जैन सुमन ने शनिवार शाम थाना सदर बाजार मेरठ में लिखित शिकायत दी और सोशल मीडिया पर भी पोस्ट के माध्यम से काव्यकुल को सचेत किया की जो पोस्टर जारी किया गया है वह कवि सम्मेलन बलराम पुर में हुआ था एवं उस पोस्टर में सम्मिलित कवियों का इस आयोजन में कोई हस्तक्षेप नहीं न ही कोई जानकारी है। उन्होंने कहा कि समस्त कवि अपने विवेक से काम लें।
प्रधानमंत्रीने हाल ही में मन की बात में भी सोशल मीडिया द्वारा किए जा रहे ऐसे फ्रॉड की बात कही थी और इस दिशा में सख्त कदम उठाने का निर्देश भी दिया था।सौरभ जैन सुमन ने अपनी शिकायत में कहा है कि क्योंकि इस मामले में केवल कवियों को हो टारगेट नहीं किया गया अपितु राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा भारत सरकार को भी लक्ष्य बनाया गया है अतः अभियोग राष्ट्रद्रोह की धाराओं में पंजीकृत किया जाए।
No comments:
Post a Comment