संविधान दिवस पर अंतर महाविद्यालय में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजन
मेरठ।रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में संविधान दिवस के अवसर पर अंतरविश्वविद्यालय वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय था "संघवाद बनाम केंद्रबाद: विकसित भारत दृष्टिकोण के परिपेक्ष में"।
प्रतियोगिता में कई महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों से छात्र - छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका में मेरठ कॉलेज से राजनीति विज्ञान की प्रोफेसर डॉ ममता शर्मा, और रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से इतिहास विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अंजली गुप्ता रही।प्राचार्या प्रोफेसर निवेदिता कुमारी ने संविधान दिवस के अवसर पर सभी को शपथ दिलाई और अपने संबोधन में कहा कि हर साल 26 नवंबर को हम अपने संविधान के निर्माण को स्मरण करते हैं और इसके आदर्शों को समझने का प्रयास करते हैं।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिमझिम राजनीति विज्ञान विभाग आरजीपीजी कॉलेज द्वितीय स्थान आकाश मेरठ कॉलेज तृतीय स्थान अनम चौहान आईआईएमटी और सांत्वना पुरस्कार ऐना राजनीति विज्ञान विभाग आरजीपीजी कॉलेज को प्राप्त हुआ। प्रोफेसर ममता शर्मा ने कहा कि संविधान दिवस का उद्देश्य हमारे संविधान में निहित मूल्यों को समझना और उन्हें अपने जीवन में अपनाना है। यह दिन हमें यह याद दिलाता है कि लोकतंत्र, स्वतंत्रता, और समानता जैसे आदर्शों को बनाए रखना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है।कार्यक्रम का मंच संचालन डॉक्टर राखी ने विषय प्रवेश करते हुए वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय संघवाद बनाम केंद्रवाद विकसित भारत के संदर्भ में संघवाद एवं केंद्रीकरण के विषय में बताते हुए विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में संघवाद अथवा केंद्रवाद की भूमिका एवं उसकी उपयोगिता के विषय पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन ज्योति दुबे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की शिक्षिका मिस लक्ष्मी, मिस सलेहा और विभाग की छात्राओं का सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment