सीसीएसयू में शायर देवबंदी पर होगी पीएचडी
डॉक्टर असलम जमशेदपुरी की देखरेख में छात्र थीसिस तैयार करेंगे
देवबन्द/मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में मोहम्मद हारून नाम के एक छात्र को शायर डॉक्टर नवाज़ देवबंदी की शायरी और उनके व्यक्तित्व पर पीएचडी करने के लिए मंजूरी मिली है। डॉ नवाज़ देवबंदी पर पीएचडी करने वाले मोहम्मद हारून चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के उर्दू डिपार्टमेंट के अध्यक्ष और प्रख्यात स्कॉलर डॉक्टर असलम जमशेदपुरी की देखरेख में अपनी थीसिस (शोध पत्र) तैयार करेंगे।
मोहम्मद हारून 2017 में डॉक्टर मोहम्मद आसिफ खान की देखरेख में डॉक्टर नवाज़ पर स्नातकोत्तर का शोध लिखकर गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी नोएडा से डिग्री प्राप्त कर चुके हैं।डॉक्टर नवाज़ देवबंदी आसान भाषा में बेहतरीन शायरी करने के लिए पूरी दुनिया में अलग पहचान रखते हैं। खास बात यह है कि डॉक्टर नवाज़ देवबंदी को जितना पसन्द उर्दू ज़ुबान बोलने वाले करते हैं उतना ही प्रेम हिंदी भाषा बोलने वाले भी करते हैं। शायरी के अलावा डॉक्टर नवाज़ देवबंदी लड़कियों की शिक्षा के लिए किए जा रहे उनके जबरदस्त कार्यो के लिए भी जाने जाते हैं। डॉक्टर नवाज़ ने लड़कियों को मॉडर्न एजुकेशन देने के लिए न सिर्फ देवबंद में नवाज गर्ल्स पब्लिक स्कूल (इंग्लिश मीडियम) की स्थापना की बल्कि उनकी देख रेख में दर्जनों संस्थाए लड़कियों को शिक्षित करने में अहम भूमिका निभा रही हैं।
डॉ नवाज की खास बात यह है कि ऊपर वाले ने उन्हें सिर्फ मशहूर ही नहीं किया बल्कि उन्हें लोगों का महबूब बना दिया, जो हर किसी के भाग्य में नहीं होता है। बता दें कि कुछ समय पहले ही डॉक्टर नवाज़ के जीवन, शायरी और शैक्षिक सेवाओं पर डॉक्टर अलिफ नाजिम ने दुनिया भर के जाने-माने अदीबों और शायरों के लेख एकत्रित कर "ज़र्रह नवाज़ी" नामक पुस्तक तैयार की थी।
अब चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से मोहम्मद हारून द्वारा की जाने वाली पीएचडी डॉक्टर नवाज़ देवबंदी की सेवाओं और बेमिसाल ज़िंदगी को सलाम है। किसी भी फनकार के लिए यह बहोत बड़ी बात होती है कि उसकी जिंदगी में उसके ऊपर पीएचडी हो। इस कामयाबी पर नवाज़ देवबंदी के चाहने वालो ने उन्हें मुबारकबाद पेश की है।
No comments:
Post a Comment