बांग्लादेश में तीन मंदिरों में तोड़फोड़

चिन्मय कृष्ण दास समेत 17 के बैंक खाते फ्रीज
नई दिल्ली। बांग्लादेश के चट्टोग्राम में नारे लगाती भीड़ ने तीन हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की। रिपोर्ट के अनुसार, मंदिरों पर हमला शुक्रवार दोपहर बंदरगाह शहर के हरीश चंद्र मुंसेफ लेन में हुआ, जहां शांतनेश्वरी मातृ मंदिर, पास के शोनी मंदिर और शांतनेश्वरी कालीबाड़ी मंदिर को निशाना बनाया गया।
बांग्लादेश के अलग-अलग हिस्सों में इस्कॉन के एक पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास पर देशद्रोह के आरोप के तहत मामला दर्ज होने के बाद से विरोध प्रदर्शन और हिंसा देखी गई है। वहीं, बांग्लादेश सरकार ने इस्कॉन के पूर्व सदस्य चिन्मय कृष्ण दास समेत इस संगठन से जुड़े 17 लोगों के बैंक खाते 30 दिनों के लिए फ्रीज करने का आदेश दिया है।
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हमलों को भारत ने गंभीरता से लेते हुए वहां की सरकार से बात की है। साथ ही ढाका में भारत के उच्चायोग को बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों से संबंधित स्थिति की बारीकी से निगरानी करने का निर्देश दिया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts