नामी बदमाश ने बुर्के में किया कोर्ट में सरेंडर
25 हजारी अमित मरिंडा तो तलाशती रही पुलिस
मेरठ। डी-155 गैंग का सरगना और 25 हजारी गैंगस्टर अमित मरिंडा ने बुर्के में कोर्ट पहुंचकर सरेंडर कर दिया। कुख्यात गैंगस्टर ने पुराने केस में जमानत तुड़वा ली और जेल चला गया। मेरठ की नौचंदी और मेडिकल पुलिस बदमाश को गिरफ्तार नहीं कर पाई। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि कोर्ट से रिमांड स्वीकृत कराकर अमित मरिंडा से पूछताछ की जाएगी। गैंगस्टर अमित मरिंडा के खिलाफ दुष्कर्म,जानलेवा हमले, रंगदारी और फायरिंग के दर्जनों मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। अमित आए दिन मारपीट और फायरिंग करवाता रहता है।
इसके बावजूद पुलिस अमित मरिंडा को गिरफ्तार नहीं कर पाई। एसएसपी के निर्देश पर अमित का गैंग मेडिकल थाने में पंजीकृत किया गया था। नौचंदी थाने में उसकी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। आरोपी की संपत्ति की भी पुलिस जांच कर रही है। जिससे अपराध के जरिए अर्जित की गई संपत्ति को जब्त किया जा सके। अमित मरिंडा पहले जेल भी जा चुका है।अमित मरिंडा की गिरफ्तारी न होने पर उस पर 25 हजार का इनाम एसएसपी ने घोषित किया था। इसके बाद भी कुछ लोगों के संरक्षण की वजह से वह पकड़ में नहीं आया। एसपी सिटी ने बताया कि अमित मरिंडा को संरक्षण देने वालों की जांच कराई जाएगी। इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
No comments:
Post a Comment