कार से डकैती को अंजाम देने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में कर्मचारियों को बंधक बनाकर डाला था डाका
मेरठ।टीपीनगर के वेदव्यासपुरी सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में डकैती डालने वाले 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। बदमाश ईको वेन में जाकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस बदमाशों से पूछताछ में जुटी है।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के वेदव्यासपुरी इलाके में बने सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में सात दिन पहले बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट में लगे ट्रांसफार्मर और तार बदमाश खोल कर ले गए। बदमाशों ने कर्मचारी और अधिकारियों को बंधक बनाकर उनके मोबाइल, नकदी और जेवरात लूट लिए थे।
बदमाश ट्रीटमेंट प्लांट में मौजूद राशन का सामान भी ले गए थे। डकैती की सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची थी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में कई टीमें लगी हुईं थी। शुक्रवार देर रात को जानकारी मिली कि बदमाश वेदव्यासपुरी में दूसरी वारदात को अंजाम देने वाले हैं।
पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने कर दी फायरिंग
जिसके चलते पुलिस मलियाना बंबे के पास चेकिंग करने लगी। पुलिस ने एक ईकाे वेन को रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश सोनू के पैर में गोली लग गई। सोनू औैर उसके पांच साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।बदमाश ईको वेन में जाकर वारदातों को अंजाम देते थे। उनके पास से लूटा गया साढ़े चार किलो तांबे का तार, दो तमंचे, एक ईको कार और 17 हजार रुपये बरामद हुए हैं।
पकड़े गए बदमाशों पर 45-45 मुकदमे
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों में पप्पन पुत्र राम चन्द्र निवासी ग्राम बन्ना थाना इंचौली मेरठ उम्र 45 वर्ष, निसार पुत्र इंसार निवासी सुदामापुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद उम्र 56 वर्ष, फरमान अली पुत्र मेहरबान निवासी ब्लाक के म0न0 381 थाना सीलमपुर (दिल्ली) उम्र 56 वर्ष, बन्टी पुत्र रमेश निवासी स्वरूप नगर गली नं0 3 (दिल्ली) उम्र 28 वर्ष, जोनी पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव बादली जिला झज्जर (हरियाणा) उम्र 30 वर्ष, और सोनू पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम बना थाना इंचौली जिला मेरठ उम्र 29 वर्ष हैं। अभियुक्तगण के विरूद्ध हरियाणा राज्य में ट्रान्सफार्मर चोरी व लूटपाट के लगभग 4 दर्जन मुकदमे पंजीकृत हैं।
पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं जिसका सरगना जोनी उर्फ टूडा है । जोनी उर्फ टूडा के पूर्व में करनाल (हरियाणा) में ट्रान्सफार्मर चोरी करते समय दोनों हाथ बस्ट्र हो गये थे । उक्त गैग द्वारा अन्य राज्यों में ट्रान्सफार्मर व बिजली के तारों की लूटपाट व चोरी की जाती है। करनाल हरियाणा से ट्रान्सफार्मर व बिजली के तारों की लूटपाट के मुकदमों में लगभग साढे तीन साल जेल में रहकर बाहर आये । बाहर आने पर अभियुक्तगण आपस में एक दूसरे से सम्पर्क कर एक नया गैंग बनाकर योजनाबद्ध तरीके से रेकी कर घटना को अंजाम देते थे।
No comments:
Post a Comment