अपने सभी आउटफिट्स खुद चुनती हैं संगीता घोष
मुंबई । कई सालों से टेलीविजन इंडस्‍ट्री में काम कर रही लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेत्री संगीता घोष ने कहा कि वह अपने सभी शो के लिए अपने आउटफिट्स का चयन खुद ही करती हैं। इसके साथ उन्‍होंने कहा कि वह अपने मेकअप लुक भी खुद ही चुनती हैं।

टीवी में अपनी भूमिका और अपने लुक के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री ने बताया, ''मैं शो में अपने सभी किरदारों के लिए खुद से ही आउटफिट्स का चयन करती हूं। मैं अपने किरदार को देखते हुए अपना मेकअप और ज्वेलरी भी खुद ही चुनती हूं, ताकि मैं अपने स्टाइल को स्क्रीन पर जीवंत कर सकूं।''

अभिनेत्री ने कहा, '' मैं अपना मेकअप खुद ही करना पसंद करती हूं, ताकि मैं अपने लुक को नियंत्रित कर सकूं और यह देख सकूं कि यह मेरे किरदार के साथ मेल खाता हो। मैं ऐसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को जानती हूं, जो खुद से ही अपना मेकअप लुक चुनती हैं।''

संगीता ने कहा, "इस तरह, हम अपने किरदार के साथ न्‍याय कर पाते हैं, जो हम अपने हर एक किरदार में लाना चाहते हैं।''
संगीता घोष ने साझा सिंदूर में गगन (साहिल उप्पल द्वारा अभिनीत) की सौतेली मां सरोज का किरदार निभाया है। उनका किरदार वास्तविक जीवन में उनके व्यक्तित्व से बहुत अलग है। "साझा सिंदूर" सन नियो पर प्रसारित होता है । इसके कलाकारों में संगीता, साहिल उप्पल, नीलू वाघेला और नसीर खान शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts