शेयर बाज़ार में रोजगार के अवसर पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के आचार्य विष्णु गुप्त सुभारती कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एंड कॉमर्स में विश्वविद्यालय करियर काउंसलिंग सेल के तत्वाधान में ‘‘शेयर बाजार में रोजगार के अवसर‘‘ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सिक्योरिटीज एंड मैनेजमेंट द्वारा प्रायोजित रही। इस प्रोग्राम को आदित्य बिरला कैपिटल फेडरेशन द्वारा सीएसआर किया गया। इसमें भाग लेने वाले प्रत्येक छात्र को एनआईएसएम द्वारा प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

कार्यशाला की सफलता हेतु कुलपति मेजर जनरल डॉ.जी.के.थपलियाल एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ.शल्या राज ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।कार्यशाला का उद्घाटन डीन और डायरेक्टर प्रो डॉ. आर. के. घई द्वारा किया गया। उद्घाटन भाषण में प्रो. डॉ. आर. के. घई ने छात्रों को शेयर बाजार के महत्व और इसमें रोजगार के अवसरों के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘‘शेयर बाजार न केवल निवेश का माध्यम है, बल्कि यह पेशेवर विकास के भी बेहतरीन अवसर प्रदान करता है।

मुख्य वक्ता सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा प्रमाणित सर्टिफाइड रिसोर्स पर्सन अर्चना शर्मा शेयर बाजार की विभिन्न बारीकियों के बारे में व्याख्यान दिया।उन्होंने शेयर बाजार में करियर विकल्पों के बारे में गहन जानकारी दी। शेयर बाजार में निवेश और ट्रेडिंग के मूल सिद्धांतों, नौकरी के अवसरों, और विशेषज्ञता के क्षेत्र में किस तरह की स्किल्स की आवश्यकता होती है, इस पर विस्तृत चर्चा की।कार्यशाला की संयोजिका डॉ डौली वैश, सह संयोजिका सबा हाशमी एवं आशीष पंत रहे।

इस कार्यशाला के दौरान छात्रों को न केवल सैद्धांतिक, बल्कि प्रैक्टिकल ज्ञान भी दिया गया, ताकि वे शेयर बाजार के संचालन और निवेश की प्रक्रियाओं को अच्छे से समझ सकें।  कार्यशाला में कॉलेज के अंतिम वर्ष के  छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और शेयर बाजार के क्षेत्र में संभावित कैरियर विकल्पों पर चर्चा की। छात्रों ने श्रीमती अर्चना शर्मा के अनुभव से लाभ उठाया और अपने करियर की दिशा को स्पष्ट किया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts