भारत के एकीकरण में पटेल का महत्वपूर्ण योगदान
सीसीएसयू में लाैह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती पर हुआ प्रतियोगिताओं का आयोजन
मेरठ। सीसीएसयू में शुक्रवार को लाैह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर अंतर महाविद्यालय प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा किया गया। इस मौके पर भाषण और डिबेट प्रतियोगिता, एकल नाट्य प्रतियोगिता तथा देश भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन अटल सभागार में किया गया।
इस मौके पर कई विद्यालयों के स्टूडेंट्स ने प्रतियोगिता में भाग लिया। एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुति दी। तेरी मिट्टी में मिल जावा, ए वतन तेरे लिए जान भी कुर्बान है, ए मेरे वतन के लोगों गीत पर प्रस्तुति से हर आंख नम हो गई। देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देकर प्रतिभागियों ने समा बांध दिया। एक पात्रीय नाटय प्रतियोगिता में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी के जीवन चरित्र पर आधारित अभिनय प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने युवाओं को उनके राष्ट्रीय एकता के आदर्शों और देश के प्रति उनकी श्रद्धा से परिचय कराकर प्रेरित किया। हिबा ने शानदार अभिनय किया।
विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध कवि डॉ. ईश्वर चंद कबीर ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को समर्पित अपनी कविता प्रस्तुत कर युवाओं को पटेल जी के जीवन आदर्शो पर चलने के लिए प्रेरित किया। गायिका संगीतज्ञ डॉ सुनीता शर्मा ने राष्ट्रीय एकता गीत की सुंदर प्रस्तुति कर पटेल जी का स्मरण किया।निर्णायक मंडल में मुख्य अतिथि डॉ. मधु बाजपेई, संगीतज्ञ व गायिका डॉ. सुनीता शर्मा, साहित्य के क्षेत्र से प्रसिद्ध कवि डा ईश्वर चंद्र गंभीर रहे।कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल को भारत के लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है वह एक प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी,अधिवक्ता और राजनेता थे। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभाई। भारत के एकीकरण में पटेल जी का महत्वपूर्ण योगदान है।
प्रतियोगिताओं के आयोजन में मुख्य अभियंता मनीष मिश्रा, अभियंता डॉ. विकास त्यागी डॉ. शालिनी, डॉ. पूर्णिमा वशिष्ठ, डॉ. रीता सिंह, धर्मेंद्र, प्रेस प्रवक्ता मितेंद्र, अभियंता मनोज कुमार तथा शरद का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर प्रोफेसर नीलू जैन, डॉ. केपी सिंह, संजय कुमार, शालिनी त्यागी, शिल्पी शर्मा वअन्य शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।देश भक्ति एकल गायन प्रतियोगिता में प्रथम विजेता-रोनित वॉल्डन एनएएस कॉलेज मेरठ रहे।स्पीच/डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम विजेता तुषार एमएम कॉलेज मोदीनगर रहे।एकल पात्रीय नाट्य प्रतियोगिता में प्रथम विजेता हिबा कनोहर लाल कॉलेज मेरठ,रहीं।प्रतियोगिताओं के अंतिम चरण में प्रतिभागियों को राजभवन में प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment