यातायात माह-2024

शिविर लगाकर कराई ट्रक चालकों की नेत्र जांच, चश्में बांटे

आईजी और एसएसपी ने किया शिविर का उद्घाटन

कमजोर नजर वाले ट्रक ड्राइवरों को चश्में दिए गए

मेरठ।यातायात जागरूकता माह के तहत सोमवार को ट्रांसपोर्टनगर स्थित शिव रोड कैरियर पर यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग एवं यूपी मोटर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में ट्रक चालकों ने स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। इसमें ट्रक चालकों की नेत्र जांच कराई। जिन चालकों की नजर कमजोर मिली, उन्हें चश्मे वितरित किए गए।

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईजी नचिकेता झा ने फीता काटकर किया गया। इस दौरान एसएसपी विपिन ताडा, सीएमओ अशोक कटारिया, प्रमुख उद्योगपति कमल ठाकुर, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्र, एएसपी अंतरिक्ष जैन, यूपी मोटर ट्रक ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मेरठ जोन अध्यक्ष अमरजीत पिंकी चिन्योटी रहे। उन्होंने सभी ट्रक चालकों से सतर्कता और यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की अपील की। कहा कि सर्दी-कोहरे में अधिक सावधानी-सतर्कता से ट्रक चलाए। शिविर में करीब 200 से अधिक ट्रक चालकों की स्वास्थ्य टीम ने नेत्र जांच की। इस दौरान आईजी नचिकेता झा, एसएसपी विपिन ताडा, एएसपी, एसपी ट्रैफिक, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ट्रांसपोर्टर अमरजीत पिंकी चिन्योटी, दिपांशु चिन्योटी, अनुज विज ने चालकों को चश्मे भेंट किए गए। शिविर में विकास गांधी, राजन गुप्ता, राजेश विज, समीर कोहली, नितिन विज, राज शर्मा, नरेन्द्र सिंह, राजकुमार सचदेवा, अमित अग्रवाल, अमित नागर, गौरव शर्मा रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts