विवि के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में  शोक सभा का आयोजन

मेरठ । पत्रकारिता एव जनसंचार विभाग में अतिथि प्रवक्ता, राष्ट्रदेव के संपादक व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व प्रांत प्रचार प्रमुख व प्रज्ञा प्रवाह के क्षेत्रीय संयोजक अजय मित्तल जी के निधन पर तिलक पत्रकारिता एवं जनसंचार स्कूल चौधरी चरण सिंह विवि, में बुधवार को एक शोकसभा का आयोजन किया गया। 
 निदेशक प्रो. प्रशांत कुमार ने कहा कि उनका जाना विभाग के लिए अपूर्णीय क्षति है जिसको कभी पूरा नहीं किया जा सकता है। सरल सहज स्वभाव के व्यक्तित्व अजय मित्तल जी ने अपना पूरा जीवन बहुत ईमानदारी से बिताया। विभाग की उन्नति के लिय वह हमेशा विचार करते रहते थे। छात्रों की जिज्ञासाओं को हमेशा समाधान किया। प्रो0 प्रशांत कुमार ने उनको याद करते हुए कहा कि उनको इतना बडा व्यक्तित्व होने के बावजूद वह हमेशा आम आदमी की तरह रहते थे। वह ज्ञान का भंडार थे। कोई भी ऐसा विषय नहीं जिनका उनको ज्ञान न हो। डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वह विभाग व विभाग में कार्यरत सभी की चिंता करते थे यदि किसी को कोई परेशानी होती थी तो उसका समाधान भी कराते थे। वह विभाग के सरंक्षक की भूमिका में हमेशा रहते थे। उन्हें मेरठ की नहीं आसपास के जिलों में भी सभी जानते थे सभी उनका सम्मान करते थे। समाज व संगठन में इतनी प्रतिष्ठा होने के बावजूद उन्होंने इसको कभी लाभ नहीं उठाया। उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना ही अजय मित्तल जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर डॉ. दीपिका वर्मा, लव कुमार बीनम यादव, मनु कौशिक, मितेंद्र कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, ज्योति वर्मा, उपेक्ष दीक्षित सहित विभाग के समस्त छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts