मुज़फ्फरनगर में नगर पंचायत चेयरमैन को दी गालियां

 घर में घुसकर दी धमकी, 3 गिरफ्तार

मोरना। दीपावली मनाने के दौरान घर मे घुस आये तीन व्यक्तियों ने कस्बे की चेयरमैन को गालियाँ दी व अभद्रता की जिससे रोष व्याप्त गया।घटना की सूचना पुलिस को दी गई। चेयरमैन के पुत्र ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

भोपा थाना क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी चेयरमैन सरला देवी वामन के पुत्र सचिन वामन ने तहरीर देकर बताया कि गुरूवार की शाम दीपावली उत्सव जारी था कि कस्बे के ही तीन व्यक्ति बाईक पर सवार होकर घर मे घुस आये और जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज करने लगे।आरोपियों ने दबँगई दिखाते हुए एक व्यक्ति को कर्मचारी के रूप मे तैनात करने को कहा।पीडि़त ने जान को खतरा जताते हुए कार्रवाई की मांग की है।थाना प्रभारी निरीक्षक नॉवेन्द्र सिंह सिरोही ने बताया की मामले मे तहरीर प्राप्त हुई थी कार्रवाई स्वरूप तीन आरोपियों का चालान किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts