छात्रों को किया पर्यावरण के प्रति जागरूक
मेरठ। शांतिनिकेतन विद्यापीठ में एनजीओ 'दा ग्रोइंग पीपल' के द्वारा पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अदिति चंद्रा ने छात्रों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया ।
उन्होंने बच्चों को अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। अधिक से अधिक मात्रा में पेड़ पौधे लगाने का संदेश दिया तथा अन्य लोगों को भी पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए प्रोत्साहित किया। अदिति चंद्रा ने विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर जीजी मैथ्यू व इको क्लब इंचार्ज श्रीमती अलका पुंडीर तथा इको क्लब के छात्रों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य फादर जी की मैथ्यू ने भी छात्रों को पर्यावरण को सुरक्षित रखने तथा अपने आसपास वातावरण को साफ सुथरा रखने तथा पर्यावरण की सुरक्षा के प्रतिजागरूकता फैलाने के लिए छात्रों को प्रोत्साहित किया।
No comments:
Post a Comment