मेडिकल कॉलेज में पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 

मेरठ। देश में एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (ए.एम.आर.) एक गंभीर सार्वजनिक बीमारी है एवं स्वास्थ्य चुनौती बन चुकी है। हाल ही के आंकड़ों के अनुसार, ए.एम.आर. के कारण संक्रमणों का इलाज करना मुश्किल होता जा रहा है, जिस कारण मृत्यु दर बढ़ रही है। 

इस बीमारी की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए, मेडिकल कॉलेज में "एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस" विषय पर एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की सह-आचार्य, डॉ. नीलम गौतम के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. संध्या गौतम (मेडिसिन विभाग), डॉ. राजकुमार गोयल (फार्माकोलॉजी विभाग), डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा (माइक्रोबायोलॉजी विभाग), और डॉ. तनवीर बानो (कम्युनिटी मेडिसिन विभाग) शामिल रहे। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अनुष्का, दूसरा पुरस्कार यश, अंजली, और श्रेया को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। तीसरा पुरस्कार खुशी ने जीता।कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष, डॉ. सीमा जैन एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ. अमित गर्ग ने एंटीबायोटिक्स का सही प्रयोग का महत्त्व विस्तृत रूप से समझाया।कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर. सी. गुप्ता ने प्रतियोगिता की सफल आयोजन हेतु आयोजन समिति को सराहा और विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रचनात्मकता की प्रशंसा की। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों के बीच एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts