डीएम ने मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में की बैठक
15 से 19 दिसम्बर तक भामाशाह पार्क में वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा मेरठ महोत्सव
मेरठ । शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में मेरठ महोत्सव की तैयारियो के संबंध में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मेरठ महोत्सव 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2024 तक भामाशाह पार्क में आयोजित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य शहर की समृद्ध कला, संस्कृति, धरोहर, वाणिज्य और व्यापार का राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढावा देना है। यह महोत्सव कला प्रेमियो, पर्यटको, निवशको और उद्यमियो के लिए एक विशेष अवसर प्रदान करेगा जहां वे शहर की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और व्यवसायिक संभावनाओं का अनुभव कर सकेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि महोत्सव में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों का समग्र रूप से एक रोस्टर तैयार किया जाये तथा संबंधित अधिकारियो को नोडल बनाते हुये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। बैठक में उपस्थित अधिकारियों से जिलाधिकारी ने कहा कि मेरठ महोत्सव कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किया जा रहा है समस्त अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुये महोत्सव में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मेरठ के प्रत्येक क्षेत्र से जुडे हुये लोगो का प्रतिभाग सुनिश्चित किया जाये। कार्यक्रम के अनुसार संबंधित विभाग से वृहद प्लॉनिंग कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। इस अवसर पर मेरठ महोत्सव पर बनाई गई शार्ट फिल्म भी अधिकारियो को दिखाई गई व उनसे सुझाव भी प्राप्त किये गये।इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, ज्वाईंट मजिस्ट्रेट नारायणी भाटिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह, उपायुक्त उद्योग दीपेन्द्र कुमार, महोत्सव क्यूरेटर गौरव गर्ग सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment