संभल में कर्फ्यू जैसे हालात, डीआईजी ने किया फ्लैग मार्च
सपा सांसद जिआउर्रहमान बर्क समेत पांच पर एफआईआर
संभल में हिंसा भड़काने का आरोप
संभल। संभल में हिंसा भड़काने के मामले में पुलिस ने संभल लोकसभा के सांसद जिआउर्रहमान बर्क, सदर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल और अन्य पांच लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। उधर, सोमवार को भी बाजार बंद रहे।
गौरतलब है कि संभल में हुए बवाल के बाद पुलिस ने न केवल 21 लोगों को हिरासत लिया बल्कि 400 अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट पहले ही दर्ज कराई जा चुकी है।
जिले में हुए बवाल के बाद पूरी रात पुलिस पैदल गश्त करती रही। सोमवार सुबह भी बाजार बंद दिखाई दिए। साथ ही लोग अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सुबह में डीआईजी मुनिराज ने पुलिस बल के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च किया है। इसके अलावा डीएम के द्वारा घोषित किए गए अवकाश के बाद स्कूल कॉलेज के लिए बच्चे नहीं निकले।
गौरतलब है कि संभल में रविवार को अधिकारियों से चार लोगों की मृत्यु होने की पुष्टि की है। एक अन्य की मौत होने की बात भी कही जा रही है, लेकिन उसके स्वजन ने कानूनी कार्रवाई नहीं की है। 19 नवंबर को सिविल जज (सीनियर डिवीजन) कोर्ट में मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया था। कोर्ट ने उसी दिन सर्वे का आदेश दिया और वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश राघव को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया था। 19 को ही मस्जिद में वीडियोग्राफी कराई गई थी। इसके बाद एडवोकेट कमिश्नर ने रविवार को दूसरे चरण की वीडियो ग्राफी कराई। इसी दौरान बवाल हो गया था।
No comments:
Post a Comment