सिल्वर कैटिगरी में टैक टाइटंसजीता द्वितीय महावीर सिंह त्यागी कॉर्पोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट का  फाइनल

मेरठ।आईटीआई के मैदान पर चल रहे द्वितीय महावीर त्यागी कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में चार फाइनल मैच खेले जाएगे। पहला फाइनल मैच सिल्वर कैटिगरी में टैक टाइटंस और गली बॉयज के बीच खेला गया। जिसमें टैंक टाईटंस ने फाइनल जीता । 

टैक टाइटंस ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 218 रनस बनाए ओपनर परवीन कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 72 व तपन ने 68 रनस बनाएं। गली बॉयज की तरफ से चिराग आनंद ने 2 ओर अरुण व पप्पू शर्मा ने 11 विकेट लिया।जवाब में गली बॉयज की टीम निर्धारित 20 ओवर में 177 रन ही बना सकी। गली बॉयज की और से रवि श्रीवास्तव ने 49 रनस बनाए। टैक टाइटंस की ओर से हरीश ने 3 विकेट लिए।मेन ऑफ द मैच परवीन कुमार को दिया गया। बेस्ट बैट्समैन तपन रहे। बेस्ट बॉलर हरीश रहे। मैच के मुख्य अतिथि फूल बाग  मंडल अध्यक्ष नरेश गुप्ता रहे ।टूर्नामेंट को सफ़ल बनने में ओएमआर मार्केट रिसर्च, प्रगति इंस्टीट्यूट, ब्लॉसम स्कूल  और महावीर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री, स्पोर्ट एक्स, मेरठ ऑप्टिकल्स और दी आनंद फ्रेश चिकन का सहयोग रहा।  क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया गोल्ड कैटेगरी का फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा। इस मौके पर ओम कुमार त्यागी , मनोज गुप्ता  , अमित गुप्ता , कैलाश नागर व विवक वाजपेई  मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts