दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों के आभूषण व नगदी चोरी
- पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की
हापुड़।हापुड़ नगर थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड स्थित मौहल्ला चमरी में बंद मकान से चोर लाखों के जेवर समेत ढाई लाख की नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चमरी निवासी पत्रकार निजामुद्दीन सैफी ने बताया कि वह सोमवार दोपहर को मेरठ एक शादी में शामिल होने के लिए गए हुए थे, मकान पर ताला लगाकर गए थे। पीड़िता ने बताया कि शाम चार बजे घर के बाहर का ताला खोला तो देखा कि उसका मकान के अंदर के ताले टूटे हुए हैं और समान तितर-बितर बिखरा हुआ पड़ा है। पीड़िता ने बताया कि चोर उसके घर से ढाई लाख रुपए की नगदी व बाईस लाख रुपए की कीमत के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए हैं। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment