छात्र प्रियांशु जैन के हत्यारों को फांसी दी जाएगा 

 मेरठ। अहमदाबाद में मेरठ के छात्र प्रियांशु जैन की हुई जघन्य हत्या के विरोध में एवं हत्यारोपी वीरेंद्र सिंह पढ़ियार से सख्त पूछताछ कर पूर्ण खुलासा किए जाने की मांग के साथ ही अन्य लोगो के शामिल होने की स्थिति में सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर फांसी दिलाये जाने की मांग को लेकर विश्व श्रमण संस्कृति श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन के नेत्रत्व में जैन समाज ने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री गुजरात, गृह मंत्री गुजरात के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

श्रीसंघ के राष्ट्रीय संयोजक अक्षय जैन अरिहंत ने कहा कि प्रियांशु घर का इकलौता चिराग था। सरकार से पीड़ित परिवार को 5 करोड़ मुआवजा दिए जाने की मांग करते है। हालांकि जाने वाले की पूर्ति किसी भी चीज से संभव नहीं है। सुदीप जैन ने कहा कि जिस गुजरात मॉडल के कानून व्यवस्था की दुहाई पूरे देश विदेश में दी जाती थी, इस घटना ने उसकी हवा निकाल दी। कहा जाता था कि गुजरात में गहने से लदी महिला अगर आधी रात भी सड़क पर निकल जाए तो उसे कोई डर नहीं होता पर यहां तो मासूम छात्र के साथ विभत्स कांड कर दिया गया। उन्होंने कहा कि त्वरित न्याय के लिए दोषियों के खिलाफ मुकदमे को फास्टट्रैक कोर्ट में चलाकर फांसी की सजा दिलायी जाए जो एक नजीर बने। सुदीप जैन ने कहा बाल दिवस पर बालकों को सुरक्षा की गारंटी दी जाए क्योंकि पढाई और रोजगार के लिए बच्चे दूसरे राज्यों में जाते है और इस घटना ने सभी के मन में खौफ पैदा कर दिया है। 

ज्ञापन सौपने वालों में श्रीसंघ के राष्ट्रीय महामंत्री सुदीप जैन, राष्ट्रीय संयोजक अक्षय जैन अरिहंत, संगठन मंत्री सौरभ जैन सर्राफ, जिला अध्यक्ष ऋषभ जैन, जिला महामन्त्री आर्जव जैन,  संरक्षक विजय जैन एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष सम्यक जैन मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts