अयोध्या में सरयू नदी किनारे ड्रोन शो में मेरठ -दिल्ली की दिखी धमक 

 मेरठ । छोटी दिवाली पर अयोध्या में सरयू नदी किनारे एक साथ छह सौ ड्रोन के माध्यम से प्रभु राम को तीर चलाते हुए दिखाया गया। उक्त शो मेरठ निवासी पुष्पक गुप्ता के निर्देशन आयोजित किया गया । इस दौरान मेरठ व दिल्ली का नाम चर्चा में रहा ।जिसने भी यह शो देखा वह हतप्रभ रह गया। 

अयोध्या में अदभुत नजारा मेरठ व दिल्ली की कंपनी ने पेश किया । मेरठ के पुष्पक गुप्ता  की टीम ने आसमान में एक साथ 600 ड्रोन उडाया। सबसे पहले ड्रोन के माध्यम से दीए, फिर धनुष बाण फिर प्रभु राम को तीर चलाते हुए प्रदर्शित करते चित्रिण किया गया। दिल्ली -नोएडा कीबॉटलैब डायनामिक्स चर्चा में रही।

 इससे पूर्व यह कंपनी आंघ्र प्रदेश  में 5500 ड्रोन  के शो के जरिए गिनीग बुक वर्ल्ड रिकार्ड  बना चुकी है। मेरठ में दशहरे  के माैके पर कंपनी ने एक साथ दो सौ ड्रोन  के माध्यम से 18 मिनट तक आसमान में राम -रावण के रोमांचकारी युद्ध का सजीव प्रसारण कर लोगों को आकर्षित किया था पुष्पक के पिता पंकज गुप्ता ने बताया कि टीवी पर हुए प्रसारण देखकर लोगों के बधाई देने का ताता लगा हुआ है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts