लाल साड़ी में जलवे बिखेरती नजर आईं नरगिस फाखरी
मुंबई। “रॉकस्टार” अभिनेत्री नरगिस फाखरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर चटक लाल साड़ी में आकर्षक तस्वीरें साझा की हैं। रविवार को अभिनेत्री ने अपनी खूबसूरत तस्वीरों की सीरीज को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर कर छोटा सा कैप्शन दिया और लिखा “रेड हॉट में जलवे बिखेरने के लिए तैयार। दीपावली मना रहे हैं, वाह!”
शेयर की गई तस्वीरों में अभिनेत्री शाइन करती लाल साड़ी में जलवे बिखेरती नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने स्टाइलिश हील्स के साथ पेयर किया है। नरगिस ने लाल साड़ी में जैसे ही तस्वीरें शेयर की तो उनके प्रशंसकों ने प्रशंसा में कमेंट करना शुरू कर दिया।
नरगिस फाखरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने 16 साल की उम्र में एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था। फाखरी ने 2011 में इम्तियाज अली की म्यूजिकल-ड्रामा "रॉकस्टार" फिल्म में रणबीर कपूर के साथ एक्टिंग जगत में कदम रखा था। पहली फिल्म में ही नरगिस को उनके काम के लिए काफी तारीफ मिली।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts