एडीजी कार्यालय में तैनात सीओ शाॅपिंग के दौरान पर्स चाेरी
जेबकतरे की तलाश में जुटी पुलिस
मेरठ। जेब कतरों ने अब पुलिस महकमे के अधिकारियों को निशाना बनाना आरंभ कर दिया है। धनतेरस की रात परिवार संग शॉपिंग करने गए एडीजी कार्यालय पर तैनात सीओ राजीव गुप्ता का पर्स किसी ने उनकी जेब से ही पर्स चोरी कर लिया। पर्स में 5 हजार रुपयों के अलावा पैनकार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड,पुलिस आईकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस कुछ आइडी और जरूरी डॉक्यूमेंट थे।सीओ की तहरीर पर अज्ञात में केस दर्ज हुआ है। पुलिस सीसीटीवी से सीओ का पर्स चुराने वाले जेबकतरे की तलाश में लगी है।
धनतेरस के दिन सीओ राजीव जेलचुंगी के मार्केट में शॉपिंग करने गए थे। वो यहां कुछ सामान खरीदा। इसके बाद किशन बर्तन भंडार की दुकान पर बर्तन खरीदा। बर्तन का पेमेंट देने के लिए जैसे ही सीओ ने पेंट की पीछे की जेब से पर्स निकालने के लिए हाथ डाला तो पर्स गायब था।सके बाद उन्होंने सिविल लाइन थाने में इसकी सूचना दी। इसके बाद सीओ ने पहले आसपास पर्स को तलाशा। कहीं रखकर तो नहीं भूल गया। जब पर्स नहीं मिला तो सिविल लाइन थाने में अज्ञात में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस सीसीटीवी देखकर चोर को खोज रही है।
No comments:
Post a Comment