सीएम योगी ने गुरुद्वारे में टेका माथा

 बोले- गुरु नानक देव के आदर्शों के लिए कार्य करते रहेंगे
लखनऊ (एजेंसी)।
 सिख पंथ के संस्थापक व प्रथम गुरु नानक देव जी महाराज के 555 वें प्रकाश पर्व पर सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान सीएम ने गुरुद्वारे में माथा टेका।
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि गुरु नानक देव जी महाराज ने समाज को एकजुट कर सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। उनके उच्च आदर्शों से हम प्रेरणा प्राप्त कर, अपने देश और धर्म के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि सिख परंपरा गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों के बलिदान की गाथा का प्रतीक है।
आप को बता दें कि यह त्योहार हर साल कार्तिक पूर्णिमा को ही मनाया जाता है।  कहते हैं कि इस दिन सिखों के पहले गुरु गुरु नानक साहब का जन्म हुआ था। गुरु नानक देव की जयंती को गुरु पर्व और प्रकाश पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस दिन सिख धर्म के लोग लोग गुरुद्वारे जाकर गुरु ग्रंथ साहिब का पाठ करते हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts