डिजीटल मार्केटिंग पर आयोजित कार्यशाला का क्विज प्रतियोगिता के साथ हुआ समापन

डिजीटल मार्केटिंग की कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखा आधुनिक ऐप्स के गुर

मेरठ। स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और मैक्सिमम लर्निंग, नोएडा के संयुक्त तत्त्वावधान में “इमर्जिंग ट्रेंड्स इन डिजिटल मार्केटिंग” विषय पर दो दिवसीय कार्यशाला के अंतिम सत्र का आयोजन विभाग के बहु-उद्देशीय सभागार में बुधवार 13 नवंबर को हुई जिसमें विभिन्न संकायों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग के उभरते रुझानों और व्यावसायिक अवसरों से परिचित कराना था।

कार्यशाला के दूसरे दिन मैक्सिमम लर्निंग के प्रमुख प्रशिक्षक अरुण राठी ने 'डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कंटेंट मार्केटिंग की रणनीतियों' पर विद्यार्थियों के साथ विस्तृत चर्चा के सत्र से हुई। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रभावशाली कंटेंट बनाने के लिए उपयोगी टूल्स, जैसे canva.com और grammarly.com, का उपयोग समझाया और उनकी व्यावसायिक ब्रांडिंग में भूमिका पर चर्चा की। इसके पश्चात, 'पेड मार्केटिंग और इसके लाभ' विषय पर अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने छात्रों को बताया कि कैसे पेड कैंपेन व्यवसायों के लिए उच्च लाभांश और व्यापक ऑडियंस पहुंच सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने विभिन्न रणनीतियों जैसे गूगल ऐड्स और सोशल मीडिया विज्ञापनों के उदाहरण देते हुए लाइव डेमो प्रस्तुत किया।

कार्यशाला के अगले सत्र में 'क्रिएटिव विजुअल्स और डिज़ाइनिंग' पर चर्चा करते हुए मैक्सिम लर्निंग की ग्राफिक डिजाइनर स्वाती चौधरी ने छात्रों को डिज़ाइनिंग के बेसिक सिद्धांतों के साथ-साथ नवीनतम ग्राफिक डिज़ाइन टूल्स से अवगत कराया। उन्होंने इस सत्र में विद्यार्थियों को अपने डिजिटल प्रोजेक्ट्स के लिए मजबूत विज़ुअल प्रभाव तैयार करने के गुण सिखाए।

कार्यशाला के अंतिम एवं समापन सत्र में मैक्सिमम लर्निंग की प्रशिक्षक ईशा गौतम ने छात्रों के सवालों के उत्तर दिए। उन्होंने डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ी चुनौतियों और उनके समाधान पर एक बेहद रोचक एवं संवादात्मक चर्चा की इस गतिविधि ने छात्रों में नई ऊर्जा का संचार किया। इसके बाद ईशा गौतम ने प्रतिभागियों के लिए एक विशेष प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन किया जिसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को मैक्सिमम लर्निंग की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया। उपहार जीतने वाले विद्यार्थियों में मनीषा, गरिमा, अंजली, सुमैया,अनिकेत, प्रांशु आदि अव्वल रहे।  

कार्यशाला के समापन समारोह में, पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफे. (डॉ.) एस. सी. थलेडी ने अपने संबोधन में छात्रों को डिजिटल युग में नवीनतम तकनीकों का उपयोग करके व्यावसायिक और व्यक्तिगत विकास की संभावनाओं को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने इस दो दिवसीय कार्यशाला को सफल बनाने में छात्रों की भागीदारी और उत्साह की सराहना की। इसके बाद, छात्रों को कार्यशाला में भागीदारी के लिए प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इस कार्यशाला की सफलता ने छात्रों को डिजिटल मार्केटिंग की जटिलताओं को समझने और उनके करियर में नई संभावनाओं के द्वार खोलने में मदद की। कार्यशाला में विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के शिक्षक जैसे डॉ. प्रीति सिंह, शैली शर्मा, शिकेब मजीद, राम प्रकाश तिवारी फाइन आर्टस से डॉ. राशिका कश्यप, लक्की खन्ना आदि के साथ शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रिंस चौहान, कपिल गिल, संजय पाल, बिजेंद्र कुलदीप आदि के साथ सभी संकायों के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts