मेरठ कॉलेज में छात्रों की भूख हड़ताल दसरे दिन भी जारी रही
मेरठ। मेरठ कॉलेज में चल रही भूख हडताल दूसरे दिन भी जारी रही व सभी छात्रो ने भूख हडताल पर बैठे छात्र नेता विजित तालियान को मजबूती से समर्थन दिया।
सुबह से ही छात्रो और अलग-2 गाँवो से समर्थन देने पहुंचे प्रधानो, सम्मानित लोगो, वकीलों एवं पुरातन छात्रों का आना जाना रहा, सभी ने विजित को हिम्मत देते हुए कहा कि वह हर परिस्थिति मे छात्रहित की इस लडाई में आपके साथ है। वही विजित ने सभी का धन्यवाद करते हुए इस लडाई को आगे तक मजबूती देने का आग्रह किया।इस अवसर पर रोहित, तरूण,योगी, मनीष, उमेर, कबीर, अजहर, साहिल, शोएब आदि उपस्थित रहे ।
ये है छात्रों की मांगे
1. बी.एन.एम छात्रावास को सुचारू रूप से चलाया जाए।
2. सरस्वती महिला छात्रावास की निर्धारित की गई फीस को घटाकर कम किया जाए।
3. कालेज परिसर में बंद पडे अस्पताल को दोबारा सुचारू रूप से चलाया जाए।
4. कॉलेज परिसर में कैंटीन खोली जाए।
5. कॉलेज परिसर में नए शौचालय बनवाए जाए।
6. बेहद खराब और जर्जर स्थिति मे मौजूद सभी वाटर टैंक्स का नवीनीकरण किया जाए।
7. विक्टोरिया पार्क मे वाटर कूलर की व्यवस्था की जाए।
8. बंद पडे कॉलेज के सभी मुख्य द्वार खोले जाए।
9. शासन चुनाव कराने के लिए विश्वविद्यालय को पत्र भेजा जाए
No comments:
Post a Comment