खेलकूद प्रतियाेगिता में दिखा नन्हें मुन्हेें बच्चों  में जोश 

परिक्षितगढ ।  डी एम पब्लिक स्कूल  में चल रहे वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय के नन्हे मुन्हें बच्चों की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों ने भाग लिया, जिसमे 20 मीटर रेस, 50 मीटर रेस, बोरी रेस, चम्मच नींबू रेस, बैलून रेस एवं ग्लास रेस हुई। 

कक्षा नर्सरी से अखदन प्रथम अश्वनी द्वितीय आरव नागर तृतीय कक्षा LKG से मोहम्मद शाद प्रथम आरव निवाणद्वितीय विराट पंवार तृतीय कक्षा UKG से यशस्व कौशिक प्रथम, दिव्यांश द्वितीय, अनुराग तृतीय पर रहे। 

इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर रविन्द्र चौधरी, बागेश्वरी चौधरी,ने कहा कि खेल हमारी  संस्कृति की पहचान  खेलो से उतम  शरीर मजबूत  होता है  इसलिए बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेलो पर ध्यान देना चाहिए मैनेजर श्याम सिंह, प्रधानाचार्य विनोद सिंह, पुष्कर मणि, रूबी हूण, आभास चौधरी, बब्बू सिंह, राजकुमार, राजीव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts