बीजेपी नेता के पार्लर में महिलाओं को पीटा
बचाने आए नेता को भी दौड़ा-दौड़ाकर मारा
पैसों को लेकर हुआ था विवाद,भाजपा नेता समेत कई घायल
मेरठ ।थाना नौचंदी क्षेत्र में बीती रात भाजपा नेता के ब्यूटी पार्लर में हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। हेयर वॉश के पैसे मांगने पर दो महिलाओं ने अपने साथियों के साथ पार्लर में जमकर हंगामा और मारपीट की। इस घटना में पार्लर के मालिक भाजपा नेता आशु खरबंदा समेत कई लोग घायल हो गए।
शास्त्रीनगर के एच ब्लॉक में भाजपा नेता आशु खरबंदा का "खरबंदा मेकअप स्टूडियो" नाम से ब्यूटी पार्लर है। शुक्रवार रात दो महिलाएं हेयर वॉश के लिए पार्लर पहुंचीं। काम पूरा होने के बाद जब मालिक ने पैसे मांगे, तो एक महिला ने भुगतान कर दिया, जबकि दूसरी महिला ने काम सही न होने का आरोप लगाते हुए बहस शुरू कर दी।
बहस इतनी बढ़ गई कि महिला ने गाली-गलौच करते हुए अपने करीब आधा दर्जन साथियों को बुला लिया। इसके बाद महिलाओं और उनके साथियों ने पार्लर में घुसकर आशु खरबंदा और पार्लर में मौजूद अन्य महिलाओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया।घटना की पूरी वारदात पार्लर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। वीडियो में आरोपियों को मारपीट और तोड़फोड़ करते देखा जा सकता है।पार्लर के मालिक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। नौचंदी थाना प्रभारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।यह घटना एक बार फिर बताती है कि छोटे विवाद भी किस तरह हिंसक रूप ले सकते हैं। पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी विवाद को कानून के दायरे में रहकर हल करें और संयम बनाए रखें।
No comments:
Post a Comment