मामा की शादी से लौट रहे चाचा समेत दो भतीजियों के दर्दनाक मौत 

मृतकों के परिजनों ने कांटा जमकर हंगामा
मेरठ । बीती रात थाना सरूरपुर  क्षेत्र के बिनौली-सरधना मार्ग पर सड़क हादसे में एक बाइक पर सवार 2 महिला समेत तीन की मौत हो गई। हादसे की खबर से परिजनों में चीख-पुकार मच गए। मौके पर पहुंचने के बाद उन्होंने हंगामा कर दिया।मौके पर सीओ सरधना, एसडीएम सरधना और जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी पहुंचे। काफी देर हंगामा चला आधी रात को परिजनों को घर भेजा। आज तीनों का अंतिम संस्कार किया गया। 
गांव रतनगढ़ी निवासी सुनील पुत्र रामस्वरूप, भतीजी मनीषा  पुत्री देवेंद्र और उपासना पुत्री गजेंद्र के साथ बाइक से बागपत के गांव दादरी में शादी समारोह में शामिल होकर गांव लौट रहे थे। सरधना-बिनौली रोड पर करनावल गेट के पास गन्ने से लदी खड़ी ट्रॉली से बाइक टकरा गई।दोनों युवतियां व सुनील सड़क पर गिर गए। इसी दौरान सामने से आए अज्ञात वाहन ने तीनों को कुचल दिया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनों ने हंगामा कर दिया। परिजन मौके पर अधिकारियों को बुलाने की माँग कर रहे थे।
सरधना थाना क्षेत्र के गांव दबथुवा के रतनगढ़ी निवासी ग्रामीणों ने बताया कि सुनील कंकरखेड़ा क्षेत्र स्थित एक कॉपर फैक्टरी में नौकरी करते थे। फिलहाल उनकी रात की शिफ्ट में ड्यूटी चल रही थी। उन्हें रात आठ बजे फैक्टरी पहुंचना था।
जिसके चलते वह विवाह समारोह से शाम को समय से लौटने लगे। मनीषा और उपासना भी उनके साथ बाइक पर सवार होकर आने लगी। लास्ट ईयर मनीषा ने ग्रेजुएशन की थी और उपासना इंटरमीडिएट की छात्रा थीं। दोनों बहनें पढ़ाई के प्रति गंभीर थीं।
इसलिए वह विवाह समारोह में अधिक देर रुककर समय व्यर्थ नहीं करना चाहतीं थीं। बताया गया है कि सुनील ने हेलमेट लगाया था, लेकिन मनीषा और उपासना ने हेलमेट नहीं लगाया था।
चाचा सुनील की कॉपर फैक्टरी में नाइट ड्यूटी पर समय से पहुंचने की जल्दी और भतीजियों मनीषा व उपासना के चाचा के साथ जाने की जिद में तीनों की जान चली गई। रिश्तेदारों ने सुनील व दोनों युवतियों को रोकने का प्रयास किया था।
सुनील के ड्यूटी पर समय से जाने का हवाला देने पर दोनों मनीषा और उपासना से कहा कि वह बाद में अन्य परिजन से कार से घर चली जाएंगी। लेकिन दोनों भतीजियों घर जाकर पढ़ाई की बात कहकर चाचा के साथ जाने की जिद की।

बागपत के गांव दादरी में मनीषा के मामा के बेटे की शादी थी। मनीषा का पूरा परिवार शादी में शामिल होने गया था। लेकिन परिवार के तीन लोगों की हादसे में मौत होने के बाद परिवार की खुशियां मातम में बदल गईं। सुनील के तीन बच्चों में सबसे बड़ा बेटा विनीत 26 वर्ष व दूसरा बेटा गुरमीत 24 वर्ष व बेटी 23 वर्ष की ज्योति है।
परिजनों ने बताया कि तीन साल पहले मनीषा के भाई राहुल की भी सड़क हादसे में मौत हो चुकी है। परिवार के लोग अभी इस सदमे से नहीं उबर पाए थे। एक बार फिर से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट पड़ा। मौत की खबर सुनकर गांव की महिलाएं खाना बनाते हुए छोड़कर मौके पर पहुंची।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts