समाजशास्त्र विभाग में नवागंतुक छात्रों एवं शिक्षक का स्वागत समारोह 

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा आज नवागत छात्र एवं छात्राओं के स्वागत हेतु भव्य फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए छात्रों का विभाग से परिचय कराना, उनकी विभागीय गतिविधियों में सहभागिता बढ़ाना और उनके साथ एक मजबूत संवाद स्थापित करना था।

कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष प्रो आलोक कुमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई तथा इसके पश्चात उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए विभाग की उपलब्धियों, पाठ्यक्रम और गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में नए छात्रों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों जैसे नृत्य, गायन, और मिमिक्री में भाग लिया। वरिष्ठ छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और नए छात्रों को विश्वविद्यालय जीवन के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस खास मौके पर बी.ए. और एम.ए. के छात्रों को सम्मानित किया गया।

बी.ए. वर्ग के लिए मिस्टर फ्रेशर का खिताब वंशज को और मिस फ्रेशर का खिताब अनुभवी को प्रदान किया गया। वहीं, एम.ए. वर्ग के लिए मिस्टर फ्रेशर का खिताब गोपाल और मिस फ्रेशर का खिताब रेशु पोशवाल को दिया गया।

इस अवसर पर विभाग में नवनियुक्त सहायक प्रोफेसर डॉ. देवकी नंदन भट्ट का भी स्वागत किया गया। उनके अनुभव और शैक्षणिक योगदान ने विभाग को और अधिक समृद्ध करने की उम्मीद को बढ़ावा दिया। उन्होंने छात्रों को अपने संबोधन में शिक्षण और शोध के प्रति समर्पण को बनाए रखने की प्रेरणा दी।

इस समारोह में विभाग के अन्य शिक्षक डॉ वाईपी सिंह, डॉ डीएन भट्ट डॉ अरविंद सिरोही, डॉ दीपेंद्र, डॉ नेहा गर्ग और शोधार्थी रोहित कुमार, आकाश राठी, अंशुल शर्मा, गरिमा राठी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts