पीबीपार्टनर्स कैंसर जागरूकता फैलाने और ग्राहकों की स्वास्थ्य बीमा आवश्यकताओं को पूरा करने में सशक्त बना रहा
मेरठ : कैंसर की जागरुकता बढ़ाने और इसकी तैयारी के महत्व पर बल देने के लिए हर साल नवंबर में राष्ट्रीय कैंसर जागरुकता दिवस मनाया जाता है। 2022 में विश्व में कैंसर के लगभग 20 मिलियन नए मामले सामने आए तथा इसकी वजह से 9.7 मिलियन लोगों की मौत हुई। कैंसर का निदान एक गहरे आघात के साथ होता है, जो न केवल भावनात्मक चुनौतियाँ, बल्कि लोगों और उनके परिवारों के लिए बड़े खर्चे का भार भी लेकर आता है। ऐसे में स्वास्थ्य बीमा बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। स्वास्थ्य बीमा में सही कवरेज चुनकर लोग मेडिकल बिल की चिंता से छुटकारा पा सकते हैं और अपना पूरा ध्यान स्वास्थ्य लाभ पर केंद्रित कर सकते हैं। स्वास्थ्य बीमा वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है, ताकि बीमित व्यक्ति को समय पर इलाज मिल सके और उसे इलाज के खर्च की चिंता न करनी पड़े।
नीरज अधाना, नेशनल सेल्स हेड हैल्थ इंश्योरेंस पीबीपार्टनर्स ने कहा हमारे एजेंट पार्टनर्स आज की दुनिया में स्वास्थ्य बीमा की पहुँच बढ़ाने और इसके महत्व को समझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पीबीपार्टनर्स में हम नई टेक्नोलॉजी पर काम कर रहे हैं, ताकि एजेंट पार्टनर्स की कम वित्तीय साक्षरता की बाधा को दूर किया जा सके। एजेंट पार्टनर्स समाज में एडवाईज़र के रूप में काम करते हैं और लोगों को वित्तीय साक्षरता प्रदान करते हैं। वो लोगों को सूचित निर्णय लेकर सशक्त बनने में मदद करते हैं। निरंतर लर्निंग और इनोवेशन की मदद से हम न केवल अपने एजेंट पार्टनर्स का प्रभाव बढ़ा रहे हैं, बल्कि सभी के लिए वित्तीय समावेशन लाने के अपने लक्ष्य की ओर भी बढ़ रहे हैं।’’
पॉलिसीबाजार इंश्योरेंस ब्रोकर्स के अंतर्गत ब्रांड, पीबीपार्टनर्स शुरू से ही टियर 2 और टियर 3 शहरों में बीमा का विस्तार करने के लिए समर्पित है और 3 डी - डेथ, डिसएबिलिटी, और डिज़ीज़ से सुरक्षा प्रदान कर रहा है। उनके एजेंट पार्टनर्स ने स्वास्थ्य बीमा की जागरुकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है और समुदायों को बीमा का ज्ञान व सहयोग प्रदान कर रहे हैं। कैंसर जैसी बीमारियों के मामले में वो लोगों को वित्तीय सुरक्षा का महत्व समझाते हैं ताकि स्वास्थ्य और खर्च की बड़ी चुनौतियों को संभाला जा सके।
कैंसर देश में होने वाली मौतों के मुख्य कारणों में से एक है। स्वास्थ्य बीमा इस बीमारी के इलाज द्वारा पड़ने वाले वित्तीय और मानसिक भार को काफी कम कर सकता है। पीबीपार्टनर्स के आउटरीच अभियानों द्वारा लोग न केवल आवश्यक स्वास्थ्य कवरेज प्राप्त कर रहे हैं, बल्कि उन्हें बीमारी की समय पर पहचान, रोकथाम और इलाज के विकल्पों के बारे में गहरी समझ भी प्राप्त हो रही है।
पीबीपार्टनर्स विस्तृत सुरक्षा जाल प्रदान करके लोगों को आत्मविश्वास, सुरक्षा और मानसिक शांति के साथ जीवन जीने में समर्थ बनाता है।
No comments:
Post a Comment