एडीजी मेरठ जोन, पुलिस कार्यालय किया गया वार्षिक निरीक्षण

 मेरठ। बुध्रवार को  पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ, पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध सहित अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय जनपद मेरठ का वार्षिक निरीक्षण किया गया। 

पुलिस कार्यलय पहुंचने पर एडीजी महोदय को गार्द द्वारा सलामी दी गयी। एडीजी द्वारा सलामी लेने के उपरान्त पुलिस कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं:-आंकिक शाखा, स्थानीय अभिसूचना इकाई, महिला सहायता प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय, वाचक कार्यालय, आईजीआरएस सैल, पासपोर्ट सैल आदि शाखाओं का भ्रमण/निरीक्षण कर साफ-सफाई एवं अभिलेखों को चैक किया गया तथा कार्यालयों में नियुक्त पुलिसकर्मियों से उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी कर कार्यों की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts