दिल्ली में फिर शुरू हुई बुजुर्गों की पेंशन लाखों पेंशनरों को मिलेगा लाभ
नई दिल्ली (एजेंसी)।दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने राजधानी के बुजुर्गों के लिए एक बड़ी राहत का ऐलान किया। लंबे समय से बंद पड़ी वृद्धावस्था पेंशन योजना को फिर से शुरू करने का फैसला लिया गया है। दिल्ली कैबिनेट ने इस पहल को मंजूरी दे दी है, जिससे अब लाखों बुजुर्गों को हर महीने नियमित रूप से पेंशन मिलेगी। दिल्ली सरकार के इस कदम से 5 लाख से अधिक बुजुर्ग लाभान्वित होंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने बताया कि वर्तमान में लगभग 4.5 लाख बुजुर्गों को पेंशन दी जा रही है। इस सूची में अब 80,000 नए लाभार्थियों को जोड़ा जा रहा है। पिछले नौ वर्षों में सरकार ने 1.25 लाख नए पेंशनधारकों को शामिल किया है।
बुजुर्गों की पेंशन के लिए आवेदन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने एक ऑनलाइन पोर्टल भी शुरू किया है। केजरीवाल ने जानकारी दी कि पोर्टल चालू होने के पहले 24 घंटे में ही 10,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।
केजरीवाल ने बताया कि पदयात्राओं और जनसभाओं के दौरान कई बुजुर्ग महिलाओं और माताओं ने पेंशन की बहाली की मांग की थी। इसे ध्यान में रखते हुए सरकार ने तत्काल कदम उठाए और योजना को फिर से चालू कर दिया।
No comments:
Post a Comment