के. एल. के छात्र अमतेश्वर ने वैश्विक फोटोग्राफी प्रतियोगिता में प्राप्त की उत्कृष्ट उपलब्धि

 मेरठ।ग्लोबल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में के. एल. इंटरनेशनल स्कूल के कक्षा 12 के नवोदय फोटोग्राफर अमतेश्वर सिंह ने "Highly Competitive Product" फोटोग्राफी श्रेणी में 101वी रैंक हासिल की। इस प्रतियोगिता में 10 से अधिक देशों से लगभग 10,000 प्रतिभागियों ने भाग लिया।अपने उल्लेखनीय प्रयास के लिए अमतेश्वर को प्रशंसा पदक, प्रमाण पत्र और अनुशंसा पत्र मिला।स्कूल के प्रधानाचार्य सुधांशु शेखर ने अमतेश्वर की कुशलता की सराहना की तथा आने वाले वर्षों में उसके उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts