अवैध वसूली करने पहुंचे दो दरोगा को ग्रामीणाें ने बनाया बंधक
जिले के कप्तान ने दोनो दरोगा के खिलाफ बैठाई जांच
मेरठ। पुलिस महकमे को बदनाम करने से विभाग के अधिकारी बाज नहीं आ रहे है। थाना परीक्षितगढ़ के गाेविन्दपुरी गांव में पटाखों की बिक्री को लेकर दो दरोगा गांव में अवैध वसूली करने पहुंचे दो दरोगाओं को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। पुलिस को सूचना दे दी। कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरोगाओं को लोगों से छुड़ाया।
परीक्षितगढ़ थाने में तैनात दरोगा सतेंद्र प्रशिक्षु शिवम पर आरोप है कि वह गोविंदपुरी गांव में मिलीभगत से दीपावली पर पटाखे बिकवा रहे थे। शनिवार शाम को दरोगा शिवम अपने साथी सतेंद्र के साथ गोविंदपुरी पहुंचे और पैसे मांगने लगे। आरोप है कि उन्होंने पैसे मांगने का विरोध करने पर एक बुजुर्ग महिला को थप्पड़ मार दिया। गांव के युवक हरेंद्र ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की। इसके बाद एक युवक पिंटू के घर में घुसकर पटाखे बेचने के नाम पर पैसे मांगने लगे। इस दौरान गांव के लोग इकट्ठा हो गए। आरोप था कि दोनों पुलिस वाले नशे में थे। गांव वालों ने दोनों को बंधक बना लिया। सूचना पर कई थानों की पुलिस गांव पहुंच गई। लोगों ने कई घंटे तक हंगामा किया। इसके बाद दोनों पुलिस कर्मियों को कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोगों ने छोड़ दिया।
एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मामले की जांच सीओ सदर देहात को दी है। रिपोर्ट मिलने पर कारवाही की जाएगी।
No comments:
Post a Comment