मंदिर में चोरी के विरोध में व्यापारियों का हंगामा काटा 

सदर शिव चौक पर शनिवार रात को हुई थी आठ लाख की चोरी

मेरठ। सदर के पॉश मार्केट में पुलिस चौकी के पास निमार्णाधीन मंदिर में चोरी का खुलासा नहीं होने पर गुरुवार को व्यापारियों ने हंगामा कर दिया। पुलिस को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द ही बदमाश नहीं पकड़े गए तो वह जाम लगााने को मजबूर होंगे। सदर बाजार थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।

सदर बाजार में शिव चौक पर डेढ़ साल से मंदिर का निर्माण चल रहा है। मंदिर निर्माण के लिए लोग यहां रखे बड़े दान पात्र में रुपए डालते थे। मंदिर समिति के लोगों का कहना है कि तकरीबन आठ लाख रुपए दान पात्र में थे। रविवार सुबह लोग पहुंचे तो देखा कि दान पात्र कटा हुआ था। उसमें बस 30-40 हजार रुपये ही बचे थे, बाकी पैसे चोर ले गए।पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए कई टीम लगाई थी। मंदिर समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य के लिए श्रद्धालु दान पात्र में काफी रुपये डालते थे। व्यापारियों ने भी निर्माण में बड़ी धनराशि दान में दी थी। मंदिर समिति के अध्यक्ष रवि माहेश्वरी और संयोजक राजीव बंसल ने बताया कि इतने मजबूत दान पात्र को काटना एक व्यक्ति का काम नहीं है।पुलिस ने कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था लेकिन उनको छोड़ दिया। मंदिर के निर्माण में जुटे मजदूरों पर भी शक जताया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts