बंगाल-झारखंड के कई स्थानों पर ईडी की छापेमारी
बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़ा है मामला
नई दिल्ली (एजेंसी)।
प्रवर्तन निदेशालय ने बांग्लादेशी घुसपैठ से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को पश्चिम बंगाल और चुनावी राज्य झारखंड के दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की। दोनों राज्यों के 15 स्थानों पर ईडी ने छापा मारा।
आधिकारिक सूत्रों ने इसकी जानकारी दी। एजेंसी ने सितंबर में धन सोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था, जिसमें झारखंड में बांग्लादेशी महिलाओं की घुसपैठ की जांच के दौरान काले धन का खुलासा हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के अन्य नेता लगातार झारखंड सरकार पर बांग्लदेशी घुसपैठ को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं।
गौरतलब है कि झारखंड में विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों पर बुधवार को मतदान होगा जबकि दूसरे चरण के तहत 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होगा। बता दें कि एजेंसी द्वारा दर्ज प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) जून में रांची में बरियातु पुलिस स्टेशन में दर्ज झारखंड पुलिस की एक प्राथमिकी पर आधारित है।
एक बांग्लादेशी महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें उसने बताया कि काम की तलाश में दलालों की मदद से वह भारत-बांग्लादेश सीमा से देश में अवैध तरीके से घुसी। उसने आरोपियों के तौर पर छह महिलाओं का नाम लिया। इन महिलाओं को एक स्थानीय रिजॉर्ट में छापा मारने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उनमें से एक महिला के पास फर्जी आधार कार्ड भी मिला। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे सैलून में नौकरी दिलाने का झांसा देकर अवैध तरीके से भारत लाया गया।
No comments:
Post a Comment