आईआईएमटी कॉलेज में छात्रों में मारपीट

मारपीट में एलएलबी की छात्र हुआ घायल ,गुटों का चल रहा था विवाद 

मेरठ। गुरूवार को मवाना रोड़ गंगानगर में स्थितआईआईएमटी कॉलेज के बाहर एक पार्क में  छात्रों के दो गुटों में आपस में विवाद हो गया।  छात्रों में आपस में मारपीट हुई है।  छात्रों ने आपस में लात, घूंसों से पिटाई की है। लाठी डंडे की पिटाई से एक छात्र घायल हो गया। जिसे गंभीर अवस्था में  पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी चैक कर पूरे मामले की जांच कर रही है।

 जानकारी के अनुसार एलएलबी  के छात्र गगन गुज्जर पर कुछ युवकों ने गोलियां चलाई हैं। इससे छात्र की जान बाल बाल बची है। छात्र पर लाठी डंडों से भी वार किया गया। घायल छात्र को गंगानगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि गंगानगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गंगानगर में प्राइवेट कॉलेज के बाहर छात्रों में विवाद हुआ है। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और मामले की जांच कर रही है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts