सड़क सुरक्षा को सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियागिता का आयोजन 

मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय मेरठ में गुरूवार को छात्राओं में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने हेतु रोड सेफ्टी क्लब के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 जिसमें स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा की कुल 27 छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की। इस प्रतियोगिता में बी एड द्वितीय वर्ष की छात्राओं प्रत्यूषा ने  सर्वाधिक अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। मनाली कनौजिया ने द्वितीय स्थान एवं  काजल सिंह एवं दक्षयानी यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।बी एड प्रथम वर्ष की छात्रा वृंदा महेश्वरी को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया। प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) अंजू सिंह ने उल्लेखनीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को बधाई  देते हुए कहा की राष्ट्रीय अपराध रिकार्ड ब्यूरो के अनुसार लगभग प्रतिवर्ष साढे चार लाख लोगों की सड़क दुर्घटनाओं से मृत्यु होती है अतः हमें सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए जिससे इस मृत्यु के आंकड़े को कम किया जा सके। इसमें हम सबको जागरूक होने की आवश्यकता है। इस अवसर पर नोडल सड़क सुरक्षा प्रोफेसर लता कुमार उपस्थिति रहीं।  प्रतियोगिता का आयोजन प्रोफेसर अनुजा गर्ग एवं डॉक्टर शालिनी सिंह के द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts