स्टांप घोटाले में व्यापारियों ने किया ट्रेजरी अधिकारियों का घेराव
मेरठ । मुख्य ट्रेजरी अधिकारी वरुण खरे और एआईजी स्टाम्प ज्ञानेंद्र कुमार का मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल और महानगर अध्यक्ष शैंकी वर्मा के नेतृत्व में पीड़ित व्यापारियों ने किया घेराव।इस दौरान व्यापारियों ने दर्ज ेकिए गये मुकदमों को वापस लेने की मांग की।
कमिश्नरी पार्क से प्रशासन के खिलाफ नारे लगाते हुए जीतू नागपाल व शैैकी वर्मा ट्रेजरी कार्यालय पर पहुंचे। जहां व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था जिन पर कार्रवाई होनी चाहिए थी उन पर कार्रवाई करने से प्रशासन बच रहा है। व्यापारियों का कहना था जिन लोगों पर मुकदमें दर्ज किए गये उन्हें तत्काल वापस लिया जाए। उन्होंनेकहा उनकी काेई गल्ती नहीं है। उन्होंने आरोपी विशाल वर्मा की अधिकारियों से घुसपैठ होने के कारण यह घोटाला हुआ है। पिछले इस घोटाले की परते खुल गयी थी। लेकिन अधिकारियों के फंसने के डर से प्रशासन इस मामले को दबाए बैठा रहा। जब मीडिया में खबर छपी तो पुलिस भी कार्रवाई कर रही है। लेकिन इससे पूर्व मुख्य आरोपी विशाल वर्मा फरार हो गया। दिखावे को उस पर 25 हजार को इमाम घोषित किया गया है।
वही अधिकारियों ने दबे स्वर में कहा इस घोटाले में सब रजिस्ट्रार प्रथम व तृतीय लिप्त है। सब रजिस्ट्रार द्वितीय ने कहा कि मुझे भी कुर्सी पर बैठने के बाद तीन दिन बाद धमकियां मिलने लगी थी ।
No comments:
Post a Comment