दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी

- फिर से मेडिकल इमरजेंसी बनने के आसार
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी इस साल नवंबर में ही दूसरा स्मॉग एपिसोड झेलने वाली है। एक-दो दिन की गिरावट के बाद एक्यूआई फिर से बढ़ने लगा है। माैसम विभाग ने भी 28 और 29 नवंबर के लिए घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
पूर्वानुमान के मुताबिक, पूरे माह एक्यूआई ''बहुत खराब'' या ''गंभीर'' श्रेणी में ही बना रहेगा। सीपीसीबी के पूर्व अपर निदेशक डॉ. दीपांकर साहा बताते हैं कि इस बार अक्टूबर के बाद नवंबर भी सूखा ही बीत रहा है। एक भी दिन वर्षा नहीं हुई है। इससे मिट्टी सूखी पड़ी है। हवा के साथ धूल मिट्टी दोनों उड़ रही हैं। पराली का धुआं भी दिल्ली तक पहुंच ही रहा है। इसके अलावा तापमान में कमी और कोहरा भी समस्या सबब बन रहा है। इसीलिए इस माह हालात काफी खराब चल रहे हैं।
आलम यह है कि नवंबर के 25 दिनों में अब तक 17 दिन एक्यूआई ''बहुत खराब'' और आठ दिन ''गंभीर'' स्तर का प्रदूषण रहा है। अभी तक एक भी दिन ''खराब'' स्तर का प्रदूषण नहीं रहा। 2015 से लेकर 2023 तक नौ सालों में ऐसा कभी नहीं हुआ। वर्षा और तेज हवाओं ज्यादा नहीं तो दो तीन दिन प्रदूषण ''खराब'' स्तर तक आ ही जाता है। लेकिन इस बार इसके आसार दूर दूर तक नजर नहीं लग रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts