शादी-समारोह में हथियारों के साथ बदमाशों का डांस
मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान अवैध हथियारों के साथ डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस से बेखौफ बदमाश हाथों में अवैध हथियार लेकर खुलेआम डांस करते देखे जा सकते हैं।
अवैध हथियारों के साथ डांस करने वाले एक बदमाश पर दर्जनों मुकदमे हैं और वह हाल ही में जेल से छूटकर आया है। उसके बाद भी बदमाश को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है। हालांकि वायरल वीडियो प्रकाश में आने पर पुलिस वीडियो की जांच कराकर बदमाशों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है।
फतेउल्लापुर चौकी क्षेत्र में चार दिन पहले एक शादी समारोह चल रहा था। तभी आधा दर्जन बदमाश बिन बुलाए मेहमान बनकर शादी समारोह में पहुंच गए। सभी के हाथों में अवैध हथियार देखकर शादी समारोह में मौजूद लोग घबरा गए। तभी बदमाशों ने शादी समारोह में बज रहे डीजे पर डांस करना शुरू कर दिया। और हाथों में अवैध हथियार लेकर पुलिस से बेखौफ बदमाश नाचने लगे। तभी बदमाशों के एक साथी ने उनका वीडियो बना लिया हद तो तब हो गई जब बदमाशों ने खुद ही उसको वायरल कर दिया।वायरल वीडियो में आरोपी हाथों में हथियार लेकर डांस करते देखे जा सकते हैं। वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस वीडियो की जांच कराकर आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रही है।
No comments:
Post a Comment