एसडीएम को थप्पड़ मारने वाला नरेश मीणा गिरफ्तार

टोंक (एजेंसी)। राजस्थान के टोंक में वोटिंग के दौरान एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा को आखिरकार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने समरवता गांव से उसे गिरफ्तार किया है।
इससे पहले आज राजस्थान के देवली उनियारा के निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा को गिरफ्तार करने के लिए टोंक में भारी पुलिस बल और वरिष्ठ अधिकारी समरवता गांव पहुंची थी। मीणा ने कल बुधवार एक मतदान केंद्र पर एसडीएम अमित चौधरी के साथ कथित तौर पर मारपीट की थी।
इसके कुछ देर पहले मीडिया के कैमरे के सामने मीणा ने कहा था कि, “मैं गिरफ्तारी देने आया हूं। मैं अपने लोगों को छोड़कर नहीं भाग सकता। पुलिसवालों को हमने जमकर मारा है। उसके बाद पुलिस वाले वहां से भाग गए।” इतना ही नही नरेश ने एसडीएम अमित चौधरी पर फर्जी तरीके से वोटिंग करने का भी संगीन आरोप लगाया था। बता दें कि, नरेश देवली-उनियारा विधानसभा से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान पर है।
बता दें कि, बीते बुधवार को देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस को छोड़ निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात मालपुरा के उपखंड अधिकारी एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मार दिया था। कहा गया कि, इस घटना के समय चौधरी समरावता गांव के ग्रामीणों को मतदान के लिए मनाने का प्रयास कर रहे थे। चौधरी राजस्थान प्रशासनिक सेवा (आरएएस) के अधिकारी पद पर कार्यरत हैं।
इस घटना के बाद से राजस्थान की राजनीति में भूचाल चल रहा है। इस कांड का बाद मीणा को करणी सेना अपना समर्थन दे रही है। इस बाबत करणी सेना के अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ने कहा है कि, अगर नरेश मीणा के खिलाफ कोई भी एकतरफा कार्रवाई हुई तो वे इसका विरोध करेंगे और जरुरत पड़ने पर सड़कों पर भी उतरेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts