जिला प्रशासन ने गधा-घोड़ा-खच्चर मेला का नाम बदलकर पशु मेला रखा
हापुड़। कार्तिक पूर्णिमा मेला- 2024 के मद्देनजर जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा के निर्देशन पर मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा गढ़मुक्तेश्वर में आयोजित मेला जो 9 नवंबर से 17 नवंबर तक आयोजित होगा उसमें लगने वाले गधा घोड़ा खच्चर मेला का नाम बदलकर *'पशु मेला'* रखा गया है, यह निर्णय जिला प्रशासन स्तर पर लिया गया है कि इसका नाम गधा घोड़ा खच्चर मेला ना होकर पशु मेला के नाम से लगेगा। इसमें देश-प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अच्छी नस्ल के पशु जैसे गधा, घोड़ा, खच्चर, बकरी, भैंस, भेड़ इत्यादि पशुओं का क्रय-विक्रय होगा।मेले में पशुओं का क्रय विक्रय करने वाले व्यापारियों के लिए जिला प्रशासन द्वारा आधारभूत सुविधाओं मुहैया कराने हेतु तेजी से तैयारी की जा रही है जिससे मेले के दौरान पशुओं का क्रय विक्रय करने आए व्यापारियों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
No comments:
Post a Comment