डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं आर्यन

मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की अपकमिंग वेब सीरीज का ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो चुका है। शाहरुख ने खुद बेटे आर्यन की नेटफ्लिक्स सीरीज का ऐलान किया। इस सीरीज को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन आर्यन खान ने किया है।
 नेटफ्लिक्स और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट साल 2025 में ये सीरीज ला रहे हैं। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी थी। दरअसल, आर्यन खान इस सीरीज से डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। यह सीरीज इंडस्ट्री के बैकग्राउंड पर आधारित है।
नेटफ्लिक्स ने अपने लॉस एंजेलिस के इवेंट में इस सीरीज और रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ पार्टनरशिप की अनाउंसमेंट की। इस इवेंट में नेटफ्लिक्स के चीफ कंटेंट ऑफिसर बेला बजारिया ने सीरीज की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि ये सीरीज फिल्म इंडस्ट्री पर सेट है और इस सीरीज में एक आउटसाइडर का स्ट्रगल भी देखने को मिलेगा, जो बॉलीवुड की ग्लैमरस और मुश्किल दुनिया में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है।
शाहरुख खान ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ये एक खास दिन है क्योंकि हम एक नई कहानी दर्शकों के सामने ला रहे हैं। उन्होंने कहा रेड चिलीज के लिए ये बेहद खास दिन है क्योंकि आर्यन अपना नया सफर शुरू करने वाले हैं। उनकी नई वेब सीरीज जल्द ही नेटफ्लिक्स पर आएगी।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts