शिक्षा वह रास्ता है जिस पर चलकर एक सभ्य समाज का विकास किया जा सकता है 

मेरठ।  दीवान इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज के शिक्षा विभाग में राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024 के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी का शुभारंभ संस्थान के कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉक्टर नरेश गोयल व प्रिंसिपल डॉक्टर मुनेंद्र कुमार के द्वारा किया गया।

गोष्ठी में कार्यकारी निदेशक कर्नल डॉक्टर नरेश गोयल द्वारा राष्ट्रीय शिक्षक दिवस का महत्व बताते हुए बताया गया कि यह दिवस देश के प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ अबुल कलाम आजाद की जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। मौलाना अबुल कलाम आजाद को स्वतंत्र भारत का आर्किटेक्ट कहा जाता है । यह दिवस हमें अपने जीवन में शिक्षा के महत्व को दर्शाता है, क्योंकि शिक्षा वह रास्ता है जिस पर चलकर एक सभ्य समाज का विकास किया जा सकता है और सभ्य समाज से एक सभ्य और विकसित राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है । इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर सुजा जॉर्ज, डॉक्टर राहुल गुप्ता,  श्रीमती ज्योति पुंडीर, श्री पुष्पेंद्र कुमार श्री राजीव कुमार, श्री धर्मवीर सिंह श्रीमती मीनू सचदेवा एवं श्रीमती रिचा आदि का विशेष योगदान रहा।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts