मणिपुर के जिरीबाम में फिर भड़की हिंसा
उग्रवादियों ने किया ग्रामीणों पर हमला, छह घरों को भी जलाया
इंफाल (एजेंसी)। जातीय हिंसा प्रभावित मणिपुर के जिरिबाम जिले में सशस्त्र उग्रवादियों के एक समूह ने कम से कम छह घरों में आग लगा दी और एक आदिवासी गांव के निवासियों पर हमला कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां शुक्रवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने मेइती समुदाय के दो खाली घरों को कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया। यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब पिछले हफ्ते भी मणिपुर के सीमावर्ती जिले में हुई हिंसा भड़कने के बाद जिरीबाम जिले में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार को सुबह करीब 3 बजे बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत भुटांगखल में हुई। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। असम की सीमा से सटा जिरीबाम जिला मणिपुर का एक प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है।
जिला पुलिस ने बताया कि आगे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। मणिपुर पुलिस और केंद्रीय बलों सहित अतिरिक्त सुरक्षा बल आगे की हिंसा को रोकने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी कर रही है।
No comments:
Post a Comment