शेफाली जामवाल ने जीता मिसेज यूनिवर्स
मुंबई। मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 टाइटल के विनर का ऐलान हो चुका है। जिसे जम्मू की मूल निवासी शेफाली जामवाल ने अपने नाम किया है। उनके सिर मिसेज यूनिवर्स अमेरिका 2024 का ताज सजा है। शेफाली भारतीय सेना के ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) की बेटी हैं।
जामवाल ने पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक विकास को लेकर शानदार जवाब दिए, जिसे लेकर उन्होंने वहां पर उपस्थित दर्शकों और जजों दोनों पर शानदार प्रभाव डाला.
बता दें कि वाशिंगटन के रेंटन में आयोजित इस कार्यक्रम में हरियाली को लेकर उनकी अवेयरनेस ने खासा प्रभाव डाला और खिताब को उनके नाम करने में मदद की। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान को लेकर अपने विचार रखे।
शेफाली ने खुद को 'पृथ्वी की संतान' बताते हुए कहा कि उनकी इच्छा है कि ऐसा भविष्य तैयार हो, जहां मानवता प्रकृति के साथ सामंजस्यपूर्ण रूप से सह-अस्तित्व में रहे। उन्होंने कहा, "मेरा सपना एक स्थायी प्रभाव छोड़ना है, ताकि आने वाली पीढ़ियां पृथ्वी पर हरियाली के बीच रह सकें और स्वच्छ हवा में सांस ले सकें और शुद्ध पानी पी सकें।
No comments:
Post a Comment