राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मी कांत वाजपेयी नमस्ते वैक्सीन के बने ब्रांस एम्बेडंर
25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक छूटे बच्चों के लिए टीकाकरण अभियान जनपद में चलाया जाएगा
मेरठ। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत नमस्ते वैक्सीन का प्रचार के करने के लिए राज्यसभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। जिससे टीकाकरण के लिए मजबूती प्रदान की जा सके।
सीएमओ कार्यालय में अभियान के बारे में जानकारी देते हुए राज्यसभा सांसद ड़ॅा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने बताया कि प्रदेश भर में टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत 9 माह से पांच वर्ष तक बच्चों को मीजल्स रूबेला से बचाव के लिए आगामी 25 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक अभियान चलाया जाएगा। जिसमें चिन्हित 305 ग्रामीण ब्लॉक /शहरी क्षेत्रों के पांच वर्ष तक के छूटे बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा। जिसमें दो सत्र चलाए जाऐगे। जिसमें एमआर 1 और एमआर 2 है । जिसमें छूटे बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा। जनपद के चार ब्लॉक रोहटा, सरधना,खरखौदा मेरठ भूड़बराल में एम आर कैचअप के अंतर्गत 173 अतिरिक्त सत्रों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें एमआर रूबैला से छूटे 9माह से एक वर्ष तक के एमआर प्रथम डोज 1511 बच्चे एवं दो वर्ष से पांच साल तक प्रथम डोज से छूटे 1142 बच्चे एवं एमआर -2 से छूटे 1394 बच्चे कुल 4047 बच्चों को प्रतिरक्षित किया जाएगा।
बच्चा व माता सुरक्षित रहेगी तो देश रहेगा सुरक्षित
डा . वाजपेयी ने जनता से अपील करते हुए कोई भी व्यक्ति किसी भी परिवार में जाए तो अभिवादन व जलपान करने से पूर्व दो प्रश्न करें उनके परिवार में 16 वर्ष का बच्चा व कोई गर्भवती माता है उनका टीकाकरण हुआ है या नहीं हुआ है तो उनसे सरकारी केंद्र पर पहले टीकाकरण कराएं । अगर बच्चा व गर्भवती माता सुरक्षित रहेंगे तो देश सुरक्षित रहेगा। नमस्ते वैक्सीन नमस्ते भारत । इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक कटारिया व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रवीण गौतम मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment