दवाई की दुकान पर बुखार की दवा लेने गए युवक को गोली मारी, चार आरोपी गिरफ्तार

मेरठ। थाना इंचौली क्षेत्र के सैनी गांव में मेडिकल स्टाेर पर दवा लेने गये एक युवक को गोली मार दी गयी। बताया जा रहा है कि दवाई लेने के दौरान मेडिकल स्टोर संचालक से युवक की कहासुनी हो गई थी। पुलिस ने फायरिंग के आरोप में पिता-पुत्रों सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सैनी गांव में जयदीप पुत्र अशोक कुमार रात बुखार होने पर मेडिकल स्टोर से दवा लेने गया। मेडिकल स्टोर संचालक अमित से किसी बात पर उनकी कहासुनी हो गई। दुकान पर मौजूद लोगों ने उस दौरान मामला शांत करा दिया। इसके बाद जयदीप अपने घर आ गया।आरोप है, स्टोर संचालक अमित हथियार लेकर युवक जयदीप के घर में घुस गया। जहां पर उसने कई राउंड फायरिंग की। जिसमें से एक गोली जयदीप को लग गई। इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फायरिंग की सूचना पर इंचौली पुलिस पहुंची। जयदीप की मां ने इंचौली थाने में तहरीर दी है।

पुलिस ने अमित पुत्र ओमकार, गुड्डू, टीटू, बबलू और बिट्टू के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ सदर देहात नवीना शुक्ला ने बताया कि दवाई के बकाया रुपये को लेकर मेडिकल स्टोर पर जयदीप और अमित में बहस हुई। आरोपी अमित, गुड्डू, टीटू और बबलू को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts